JNU admissions 2019: पीएचडी, एमफिल एंट्रेंस रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें स्‍कोर

JNU admissions 2019: पीएचडी, एमफिल एंट्रेंस रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें स्‍कोर

JNU admissions 2019: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने पीएचडी और एमफिल एंट्रेंस एग्‍जाम रिजल्‍ट jnu.ac.in पर घोषित कर दिया है.


JNU admissions 2019: पीएचडी, एमफिल एंट्रेंस रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें स्‍कोर

JNU admissions 2019: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने पीएचडी और एमफिल एंट्रेंस एग्‍जाम रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. यूनिवर्सिटी ने ऑफिशियिल वेबसाइट jnu.ac.in पर रिजल्‍ट जारी किया है. ऐसे में जो अभ्‍यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे लोग ऑफिशियिल वेबाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

जेएनयू में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में छात्रों को दाखिला देने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. गौरतलब है JNU प्रवेश परीक्षा (JNUEE) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा बायोटेक्नोलॉजी (CEEB) के लिए प्रवेश परीक्षा 27 मई से 30 मई, 2019 तक आयोजित की गई थी. वहीं एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए 1,043 सहित 3,383 सीटों पर प्रवेश के लिए कुल 1,16,558 आवेदन किया था.

वहीं फिलहाल डीयू यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रकिया चल रही है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बीती रात बंद कर दी गई है. बता दें इस साल यूनिवर्सिटी को 62,000 सीटों के लिए 2,56,868 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. इसका मतलब है कि डीयू की प्रत्येक सीट के लिए 410 स्टूडेंट कॉम्पिटिशन करेंगे.  बता दें, इस साल आवेदनों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम है. पिछले साल यूनिवर्सिटी को 2,78,574 आवेदन मिले थे.

JNU admissions 2019: ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट



1: जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जाएं.
2: उसके बाद  junee 2019 result लिंक पर क्लिक करें.
3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

4: अपनी जरूरी जानकरी दर्ज करें और सबमिट ऑप्शन क्लिक करें.
5: आपके सामने परिणाम खुल जाएंगे.
6:भविष्य के लिए अपने परिणाम का प्रिंटआउट संभालकर रख लें.

Post a Comment

0 Comments