JNU: घोषित हुए PhD और MPhil के परिणाम, ऐसे करें चेक

JNU: घोषित हुए PhD और MPhil के परिणाम, ऐसे करें चेक





प्रतीकात्मक फोटो



JNU Admissions 2019: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने पीएचडी (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) और एमफिल (मास्टर ऑफ फिलॉसफी) कोर्सेज के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. जो लोग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  jnu.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.  इस बीच, NTA ने JNUEE और CEEB 2019 के लिए आंसर की भी ntajnu.nic.in पर जारी कर दी है.

बता दें, यूनिवर्सिटी के कुलपति ने ट्विटर के माध्यम से रिजल्ट के बारे में बताया है. वहीं जेएनयू में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला देने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगें.


Results declaration begins for M.Phil. and Ph.D. programmes. Results to be announced for other programmes shortly on JNU admissions website.https://admissions.jnu.ac.in

JNU admissions 2019: ऐसे  देखें  MPhil, PhD के रिजल्ट, यहां करें चेक
स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  admissions.jnu.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- "junee 2019 result" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें. रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
JNU की एंट्रेंस परीक्षा (JJNUEE) और कंबाइंड प्रवेश परीक्षा बायोटेक्नोलॉजी (CEEB) के लिए  27 मई से 30 मई, 2019 तक आयोजित की गई थी. MPhil की 3,383 सीट और  PhD की  1,043 सीटों के लिए कुल 1,16,558 रजिस्ट्रेशन आए थे.

Post a Comment

0 Comments